सही देखभाल के साथ जेड प्लांट को घर या ऑफिस के बाहर भी लगाया जा सकता है.

PC: Canva

यह पौधा इंडोर कैटेगरी में आता है, लेकिन धूप और तापमान सही हो तो बाहर भी अच्छी ग्रोथ करता है.

अगर आप जेड प्लांट को बाहर रखना चाहते हैं, तो उसे रोजाना कम से कम 4-6 घंटे की धूप मिलनी चाहिए.

जेड प्लांट को जरूरत से ज्यादा पानी देने से इसकी जड़ें सड़ सकती हैं, इसलिए सिंचाई में संतुलन रखें.

इस पौधे को 18-24 डिग्री सेल्सियस का तापमान बेहद पसंद होता है, इससे इसका विकास तेज होता है.

चाहें तो इसे बालकनी या गार्डन में सजावटी रूप से रख सकते हैं, बस धूप और हवा का ध्यान रखें.

जेड प्लांट को बारिश, ठंडी हवाओं और तेज गर्मी से समय पर अंदर शिफ्ट कर देना चाहिए.

इंडोर में यह पौधा मौसम और कीड़ों से बचा रहता है, जिससे इसकी उम्र और ताजगी बनी रहती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: कीटों से पौधें रहेंगे सुरक्षित, ऐसे बनाएं नीम का फर्टिलाइजर