तेलंगाना के कृषि मंत्री तुम्मला नागेश्वर राव ने यूरिया संकट को लेकर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, जी किशन रेड्डी और बंडी संजय कुमार को पत्र लिखा है और तुरंत कार्रवाई की मांग की है.
खेती में तेजी और कम लागत चाहने वाले किसानों के लिए मिनी रोटावेटर मशीन किसी वरदान से कम नहीं है. यह मशीन छोटे आकार के होने के बावजूद किसी भी तरह की मिट्टी में गहराई से जुताई कर सकती है.