बुधवार से अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर 50 फीसदी तक का टैरिफ लगा दिया है. इसका सीधा असर उन उत्पादों पर होगा जो ज्यादातर ग्रामीण इलाकों से जुड़ी मेहनत और कारीगरी से निकलते हैं जैसे कपड़ा, गहने, कालीन, फर्नीचर और झींगा मछली.
भारत, बांग्लादेश, थाईलैंड और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में झींगा और प्रॉन्स की विभिन्न किस्में पाई जाती हैं. इन क्षेत्रों में इन्हें प्राकृतिक जलाशयों और तालाबों में पाला जाता है, जिससे यह स्थानीय किसानों और मछुआरों के लिए आय का मुख्य स्रोत बन गया है.