मॉडर्न सॉल्यूशन टेक्नोलॉजी के तहत बनाए गए अल्फा स्प्रेयर को महिंद्रा ने बाजार में उतार दिया है. इसे देश के बढ़ते बागवानी क्षेत्र में मशीनीकृत छिड़काव को नया रूप देने में कारगर बताया गया है और कीटों-रोगों से लड़ने में किसानों के लिए मददगार है.
पंजाब में बाढ़ से तबाह फसलों के बाद किसानों को राहत देने के लिए यूपी सरकार ने बड़ी पेशकश की है. वहीं, पंजाब सरकार भी 2 लाख क्विंटल मुफ्त बीज बांटेगी. इससे करीब 5 लाख एकड़ भूमि की बुआई संभव होगी. किसानों को सीधी राहत मिलेगी.