मुर्रा भैंस रोजाना 15-20 लीटर तक दूध देती है, जो अन्य नस्लों की तुलना में अधिक माना जाता है.  

Author- Isha Gupta

Image Source: Canva

मुर्रा भैंस के दूध में अधिक वसा और एसएनएफ होता है. इस वजह से इससे पनीर, दही और घी बनाने में आसानी होती है.  

बेहतर दूध

यह भैंस कई रोगों के प्रति प्रतिरोधक होती है. इस वजह से इसे पालने और इसके इलाज में काफी कम खर्च आता है.  

मजबूत इम्युनिटी 

मुर्रा भैंस 2-3 साल में प्रजनन के लिए तैयार हो जाती है. ये भैंस हर दो साल में एक बच्चा जन्म देती है.

जल्दी प्रजनन क्षमता 

इस भैंस की पहचान और खासियत इसकी काली, चमकदार त्वचा, छोटे पीछे मुड़े सींग और लंबी पतली गर्दन हैं.  

  खास पहचान 

इसकी कीमत 70-80 हजार रु. होती है, लेकिन दूध उत्पादन अधिक होने से निवेश जल्दी निकल आता है.  

कम लागत, अधिक लाभ

उच्च गुणवत्ता, ज्यादा दूध उत्पादन के कारण डेयरी फार्म और किसानों के बीच इसकी मांग अधिक रहती है.  

बाजार में अधिक मांग

 इसे छोटे किसान से लेकर बड़े डेयरी फार्म वाले तक पालना पसंद करते हैं.

Source: Google

किसानों के लिए फायदेमंद 

Next: किसानों को मालामाल कर देगी ये बकरी