PC: Canva
अगर खाली गमला दक्षिण दिशा में रखा जाए तो यह राहु और यम के दुष्प्रभाव को कम करता है.
दक्षिण दिशा में गमला रखने से घर के वास्तु दोष शांत होते हैं और मानसिक शांति मिलती है.
यह गमला रक्षक की तरह काम करता है और घर को बुरी ऊर्जा से बचाने में मदद करता है.
वास्तु के अनुसार यह उपाय अकाल मृत्यु और अन्य गंभीर बाधाओं से सुरक्षा प्रदान करता है.
अगर दक्षिण दिशा में रखा गमला अचानक टूट जाए तो यह किसी बड़ी अनहोनी के टलने का संकेत हो सकता है.
टूटे गमले को तुरंत हटाकर वहां नया गमला रखें ताकि सकारात्मक प्रभाव बना रहे.
यह उपाय वास्तु अनुरूप बने या सामान्य घर दोनों में किया जा सकता है, जिससे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.