उत्तर प्रदेश में पहली बार बकरियों के लिए कृत्रिम गर्भाधान सुविधा शुरू की गई है. इससे उन्नत नस्ल की बकरियां तैयार होंगी, जो ज्यादा दूध, बेहतर वजन और अधिक आय देंगी. सरकारी अस्पतालों में बने AI सेंटर पर यह सेवा निशुल्क मिलेगी. इस पहल से बकरी पालन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था दोनों मजबूत होंगी.
मध्यप्रदेश में डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना शुरू की गई है. योजना के तहत किसान डेयरी इकाई खोल सकते हैं और उन्हें 25-33 फीसदी तक अनुदान मिलेगा. ऋण और सरकारी मदद से किसान आसानी से व्यवसाय कर सकेंगे. इस पहल से पशुपालकों की आय बढ़ेगी और डेयरी सेक्टर मजबूत होगा.
गेहूं की पहली सिंचाई करने से पहले किसानों को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. सबसे पहले मिट्टी की नमी जांच लें. अगर मिट्टी सूखी है तो सिंचाई करें. पानी की मात्रा संतुलित रखें, ताकि फसल को पर्याप्त पानी मिले.