पुंगनूर नस्ल की गायें आकार में बेहद छोटी होती हैं और इन्हें दुनिया की सबसे छोटी कद वाली गायों में गिना जाता है.

PC: Canva

इस खास नस्ल की उत्पत्ति आंध्र प्रदेश के "पुंगनूर" नामक क्षेत्र से हुई है. इसलिए इसका नाम भी वहीं से लिया गया है.

ये गायें दिनभर में केवल 5 किलो तक चारा खाती हैं. लेकिन फिर भी इनका दूध बेहद पौष्टिक होता है.

पुंगनूर गाय के दूध में फैट कंटेंट (वसा) की मात्रा अधिक होती है, जो इसे और भी हेल्दी बनाता है.

इसका दूध केवल पोषण ही नहीं, बल्कि कई पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों में औषधि के रूप में भी उपयोग होता है.

यह गाय दिन में केवल 1 से 3 लीटर तक दूध देती है. लेकिन गुणवत्ता में यह दूध अन्य नस्लों से अधिक होता है.

इसका छोटा आकार इसे शहरी या सीमित स्थानों में भी पालने योग्य बनाता है.

पुंगनूर गाय की कीमत ₹1 लाख से ₹5 लाख तक हो सकती है (जितना छोटा कद, कीमत उतनी अधिक).

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: पशुओं को कैसे और किस समय दें आहार, यहां जानें सब कुछ