लहसुन की कलियां पीसकर उबालें और ठंडा होने पर इसका छिड़काव पौधों पर करें. यह चींटियों को दूर भगाता है.

PC: Canva

सूखी या हरी मिर्च पीसकर पानी में उबालें. ठंडा होने पर इस घोल को छानकर चींटियों वाली जगह पर छिड़कें.

दालचीनी का पाउडर या पानी पौधों के आसपास छिड़कने से चींटियां दूर भागती हैं क्योंकि उन्हें इसकी गंध पसंद नहीं.

उबले हुए कॉफी के पानी को सीधे चींटी आने वाली जगह पर डालें, इससे उनका असर कम होगा.

नींबू का रस पानी में मिलाकर स्प्रे करें. इसकी खटास चींटियों को दूर रखने में मदद करती है.

बोरिक पाउडर में थोड़ी सी शक्कर मिलाकर पौधों के पास रखें, चींटियां इसकी ओर आकर्षित होकर खत्म हो जाती हैं.

पानी और सिरके को बराबर मात्रा में मिलाकर स्प्रे करें. इससे चींटियां वहां से भाग जाएंगी.

चींटियों के रास्ते पर चॉक या टैल्कम पाउडर की लाइन बना दें, ये उनके लिए बाधा का काम करता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: पौधों पर कीटनाशक स्प्रे करते समय न करें ये गलतियां