गिर गाय एक देसी भारतीय नस्ल है, जो अपने गाढ़े और औषधीय गुणों वाले दूध के लिए मशहूर है.

PC: Freepik

गिर गाय का दूध अन्य गायों की तुलना में अधिक गाढ़ा और पोषक होता है. इसमें प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है.

इस गाय के दूध की गुणवत्ता के कारण इसकी बाजार में कीमत भी सामान्य दूध से अधिक मिलती है.

गिर नस्ल की गाय की महत्ता को लेकर बाबा रामदेव और देश के प्रधानमंत्री तक चर्चा कर चुके हैं.

गिर गाय के दूध में औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो कई बीमारियों से लड़ने में मददगार माने जाते हैं.

यह नस्ल स्वभाव में शांत होती है, जिससे इसे पालना आसान होता है और यह बच्चों या बुजुर्गों के लिए भी सुरक्षित होती है.

गिर गाय की विशेष पहचान उसके बड़े कान और हल्का पीछे की ओर झुका हुआ सिर होता है.

इस गाय को हरा चारा और थोड़ा सा दाना देकर पाला जा सकता है. किसान इसका पालन कर अच्छी आमदनी कमा सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गाय-भैंस दे रही कम दूध? असली वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!