14 जुलाई तक देश के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं. कहीं बादल गरज रहे हैं, तो कहीं तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश हो रही है. खास बात यह है कि इस बार मॉनसून की चाल ने मध्य भारत, पूर्वोत्तर, दक्षिण और पश्चिम भारत के कई राज्यों को पहले ही भिगोना शुरू कर दिया है.
परंपरागत लाइट ट्रैप आमतौर पर पूरे रात या कुछ घंटों तक चलते हैं और सभी प्रकार के कीटों को आकर्षित कर लेते हैं. इससे फसलों के लिए जरूरी अच्छे कीट भी मर जाते हैं और जैव विविधता को नुकसान पहुंचता है. लेकिन iTrapper पूरी तरह से फसल-विशेष और कीट-विशेष की में फर्क कर पाता है.