बीन्स एक फलीदार सब्जी है जिसे घर के गमले में उगाना आसान है और इससे सब्जियों की महंगाई से राहत मिल सकती है.

PC: Canva

गमले में बीन्स उगाने के लिए आप सबसे पहले मिट्टी में जैविक खाद या गोबर की खाद को अच्छी तरह से मिला लें.

इसके बाद आप बीज को गमले में 1 से 2 इंच की गहराई में और लगभग 2-3 इंच की दूरी पर सावधानी से बोएं.

बीन्स के पौधों को प्रतिदिन कम से कम 6 घंटे की सीधी धूप मिलना बेहद जरूरी होता है, तभी पौधा अच्छा बढ़ता है.

बीन्स के पौधे में नियमित रूप से एक बार पानी देना चाहिए ताकि मिट्टी में नम बनी रहे और पौधा जल्दी सूख न जाए.

जब बीन्स का पौधा लगभग 6-8 फीट लंबा हो जाए तभी उस पर फूल आते हैं और फलियों का विकास शुरू होता है.

बीन्स की फलियों को बोने के करीब 20-25 दिनों बाद काटा जा सकता है लेकिन इसमें बहुत ज्यादा देरी न करें.

पौधे को सहारा देने के लिए लकड़ी या डंडी जरूर लगाएं ताकि वह सही दिशा में बढ़े और फलियों का वजन झेले.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर में उगाएं दालचीनी, बस फॉलो करें ये Easy Steps