PC: Canva
दोपहर के समय खाद डालने से पौधों को झुलसने का खतरा होता है. ऐसे में हमेशा सुबह या शाम के समय ही खाद डालें.
चायपत्ती में मौजूद अधिक नाइट्रोजन गर्मी में पौधों की पत्तियों को झुलसा सकती है, जिससे पौधे सूखने लगते हैं.
राख में पोटाश होता है जो सीमित मात्रा में तो फायदेमंद होता है, लेकिन गर्मी में ज्यादा देने से पौधे सूख सकते हैं.
ऐसे में इस परेशानी से निपटने के लिए केमिकल फर्टिलाइजर की जगह ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं.
गर्मी में वर्मी कम्पोस्ट पौधों के लिए एक बेहतरीन ऑर्गेनिक खाद है जो नमी बनाए रखता है और पौधों की ग्रोथ में मदद करता है.
साथ ही कोकोपीट मिट्टी की नमी को लंबे समय तक बनाए रखता है, जिससे गर्मियों में पौधों को राहत मिलती है.
गर्मी में तरल खाद पौधों द्वारा जल्दी अवशोषित हो जाती है और उन्हें ज्यादा पोषण देती है बिना जलन के.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.