भारत ने आज यानी कि 7 May को पाकिस्तान के खिलाफ ‘Operation Sindoor’ को अंजाम दिया. इसमें 9 आतंकी ठिकानों तबाह किए गए.

PC: Canva

ऐसे में हर तरफ अब सिंदूर चर्चा में आ गया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल में सिंदूर बनता कैसे है? आइए जानते हैं.

सिंदूर जिसे महिलाएं सुहाग का प्रतीक मानती हैं किसी कैमिकल से नहीं, एक खास फल के बीज से बनता है जो की प्राकृतिक होता है.

आपको बता दें कि, सिंदूर असल में 'अन्नाटो' नामक फल के बीज से बनता है. इस फल के बीज में गहरे लाल रंग का अर्क होता है.

इसे सुखाकर सिंदूर पाउडर में बदला जाता है. बीजों को सुखाने और पीसने पर जो रंग निकलता है, वह सुंदर होने के साथ त्वचा के लिए भी सेफ होता है.

सिंदूर का यह पेड़ ‘बिक्सा ओरलाना’ कहलाता है, जो खासतौर पर उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों (Tropics) में उगता है. यह पेड़ दिखने में सुंदर होता है.

भारत में इसकी खेती को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है. सरकार और वैज्ञानिक मिलकर किसानों को सिंदूर के पौधे उगाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.

यह पौधा खासतौर पर झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और मध्य प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में उगाया जाता है. इन क्षेत्रों की जलवायु इस पेड़ के लिए अनुकूल मानी जाती है.

जब फल पक कर लाल रंग और फिर गहरा नारंगी हो जाता है तब इससे सिंदूर तैयार किया जाता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: पौधों पर कीटनाशक स्प्रे करते समय न करें ये गलतियां