दिल्ली-NCR में जहां गर्मी परेशान करेगी, वहीं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी से बारिश होने की संभावना है.राजधानी और आसपास के इलाकों में इन दिनों तेज गर्मी बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं है. 21 सितंबर को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम 26°C रहने का अनुमान है. हालांकि दोपहर बाद बादल छा सकते हैं, जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है. दूसरी ओर उत्तर भारत के कई हिस्सों में मॉनसून की वापसी से मौसम में बदलाव देखा जाएगा. इसके साथ ही उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में ऊपरी हवा में एक चक्रवाती प्रणाली बन रही है, जिससे इन इलाकों में बारिश के अनुकूल मौसम बन सकता है.
नई जीएसटी दरों के चलते कल यानी सोमवार से शुरू होने वाले त्योहारी सीजन में बाजारों में खासी रौनक रहने वाली है. वहीं, जीएसटी कटौती से एग्रीकल्चर सेक्टर को बूस्ट मिलने की उम्मीद की जा रही है. इससे खेती को आधुनिक बनाने के साथ कृषि विकास में तेजी आएगी.
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के किसान खात तौर पर रबी फसलों की खेती करते हैं और ऐसे में यहां के किसान बड़े पैमाने पर गेहूं की खेती करते हैं. जिसको लेकर किसानों में हमेशा उलझन रहती है कि वे गेहूं की खेती के लिए कौन सी उन्नत किस्म का चुनाव करें.