गुजरात के कच्छ से आई एक महिला मीरलबेन आशाबाई ने बताया कि सहकारिता विभाग की मदद से कच्छ में सरहद डेयरी की स्थापना हुई जो कि एक कैमल मिल्क डेयरी है. मीरल ने बताया कि ये एक ऑनलाइन डेयरी है जिसकी मदद से इलाके के सभी परिवारों को ऊंट का दूध आसान से उलब्ध होता है.
देश की नंबर 1 ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने राजस्थान के किसानों के लिए एक बेहतरीन तोहफा दिया है. जयपुर में बने ट्रैक्टरों के साथ mLIFT प्रिसिजन हाइड्रोलिक सिस्टम लॉन्च किया गया है, जो खेती को और भी आसान, तेज और सटीक बनाने में मदद करेगा.