राइस ट्रांसप्लांटर से धान की खेती में नई क्रांति आई है. क्योंकि इसकी मदद से किसानों का खर्च और समय बचने में मदद मिल रही है. इस मशीन की मदद से बेहतर फसल अंकुरण का दावा भी किसान करते हैं.
साइलेज चारा दूध उत्पादन बढ़ाने में मददगार है. इसे सही मात्रा में खिलाने से पशु स्वस्थ रहते हैं और दूध की मात्रा बढ़ती है. यह चारा पोषण से भरपूर होता है और किसानों के लिए किफायती समाधान है.