कृत्रिम गर्भाधान तकनीक से पशुपालन अब और भी आसान हो गया है. इस विधि से किसान बिना नर पशु रखे गाय-भैंस को गर्भवती कर सकते हैं. इससे दूध उत्पादन बढ़ता है, खर्च घटता है और नस्ल की गुणवत्ता में सुधार आता है.
किसानों की सुरक्षा और फसल की गुणवत्ता देश की खाद्य सुरक्षा से जुड़ी है. ऐसे में हर किसान का जागरूक होना बेहद जरूरी है. सरकार के इस अभियान से किसानों में विश्वास और जागरूकता दोनों बढ़ेगी, जिससे वे धोखाधड़ी से बचकर सुरक्षित खेती कर सकें.