बिहार में मॉनसून असमान होने के बावजूद इस साल धान की रोपाई पिछले वर्ष से 10 फीसदी अधिक रकबे में हुई है. कृषि विभाग के अनुसार 24.23 लाख हेक्टेयर में धान, 2.28 लाख हेक्टेयर में मक्का और कुल 28.53 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुवाई हुई है
अब किसान मौसम, मिट्टी और फसल से जुड़ी वैज्ञानिक सलाह सीधे अपने मोबाइल पर पा सकेंगे. इसके लिए एक AI आधारित व्हाट्सऐप बॉट तैयार किया गया है, जो iSAT सिस्टम से जुड़ा होगा. इस बॉट के जरिए किसानों को उनकी भाषा में, उनकी जरूरत के मुताबिक सलाह भेजी जाएगी.