बरसात का मौसम मुर्गी पालक किसानों के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण होता है. इस मौसम में एक छोटी सी गलती पूरे झुंड की जान ले सकती है. इसलिए बाड़े की साफ-सफाई बहुत जरूरी है.
खेती में तेजी और कम लागत चाहने वाले किसानों के लिए मिनी रोटावेटर मशीन किसी वरदान से कम नहीं है. यह मशीन छोटे आकार के होने के बावजूद किसी भी तरह की मिट्टी में गहराई से जुताई कर सकती है.