भारत सरकार ने वर्ष 2070 तक देश को कार्बन न्यूट्रल बनाने का बड़ा लक्ष्य तय किया है. इसका मतलब है कि जितनी ग्रीनहाउस गैसें वातावरण में छोड़ी जाएंगी, उतनी ही या उससे अधिक गैसों को सोखा भी जाएगा ताकि संतुलन बना रहे.
गूगल ने अब तक भारत की भाषाई विविधता को बेहतर तरीके से समझने और तकनीक से जोड़ने के लिए एक बड़ा डाटा संग्रह किया है. इसमें 21,500 घंटे की स्पीच ऑडियो, 835 घंटे की ट्रांसक्राइब्ड स्पीच और 112,000 से ज्यादा लोगों की आवाजें शामिल हैं.