बकरी पालन में सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि पालक मादा बकरी के हीट पीरियड को सही समय पर पहचान सके.

PC: Canva

इस समय बकरी चारा कम खाती है, बार-बार पेशाब करती है और तेजी से पूंछ हिलाती है. 

हीट के समय बकरी के प्रजनन अंग लाल और चमकदार हो जाते हैं. वहां से पारदर्शी चिपचिपा स्राव निकलता है.

हीट में आने पर मादा बकरियां अक्सर एक-दूसरे पर चढ़ने की कोशिश करती हैं या बकरे को अपने ऊपर चढ़ने देती हैं.

आप बकरे के पेट पर थैली बांधकर उसे झुंड में छोड़ें, हीट वाली बकरी खुद पहचान में आ जाएगी.

बकरी पालक दिन में दो बार बकरे को झुंड में छोड़ें. इससे हीट में आई मादा बकरी तुरंत प्रतिक्रिया देगी.

समय पर हीट पहचानकर गर्भाधान कराने से बकरी की प्रजनन क्षमता बढ़ती है और पालन का पूरा मैनेजमेंट बेहतर होता है.

पशु चिकित्सकों की सलाह है कि बकरी पालक हीट के लक्षणों की निगरानी नियमित करें. इससे सफल गर्भधारण होगा.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: रोजाना 12 से 20 लीटर तक दूध देती है ये गाय, जानें