Covid-19 का नया वेरिएंट JN.1 ओमिक्रॉन वेरिएंट का सब-वेरिएंट है, जो बहुत तेजी से फैल रहा है और चिंता का विषय बन चुका है.

PC: Canva

यह वेरिएंट सिंगापुर, यूनाइटेड किंगडम, हांगकांग, अमेरिका सहित भारत में भी सामने आ चुका है.

बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए JN.1 ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है, इसलिए विशेष सावधानी बरतें.

JN.1 के शुरुआती लक्षणों में बुखार, गले में खराश और खांसी प्रमुख हैं, जो कोरोना के आम लक्षणों से मिलते-जुलते हैं.

इसके अन्य लक्षणों में स्वाद और गंध का कम होना, सूखी खांसी, थकान, सिर दर्द और शरीर में दर्द महसूस होना शामिल है.

इस नए वेरिएंट से बचाव के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचें और लोगों से दूरी बनाए रखें.

हाथों की स्वच्छता का खास ध्यान रखें, नियमित साबुन से हाथ धोएं और सैनिटाइजर का प्रयोग करें.

खांसते या छींकते समय रुमाल का इस्तेमाल करें और मास्क पहनना न भूलें ताकि संक्रमण से बचा जा सके.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: Covid-19: नया वैरिएंट, नया खतरा! जानें लक्षण