जीएसटी बदलावों से खेती को लाभ पहुंचने और किसानों को सस्ते कृषि यंत्र मिलने की बात कही जा रही है. वहीं, कृषि उत्पादन और उपज क्वालिटी में सुधार के साथ किसानों की कमाई बढ़ने की संभावनाओं पर बल दिया जा रहा है.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जीएसटी में कटौती से किसानों को हर स्तर पर लाभ होगा. दूध, पनीर, घी, जैविक खाद, उर्वरक के कच्चे माल और प्रोसेस्ड फूड पर टैक्स घटाया गया है, जिससे डेरी, खेती और प्रोसेसिंग इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा.