पिछले साल देश में लगभग 10 लाख ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी. फिलहाल 50 हॉर्स पावर से अधिक क्षमता वाले ट्रैक्टरों में बीएस-4 इंजन लगा हुआ है. बीएस-3ए से बीएस-4 इंजन लागू होने पर ट्रैक्टर की कीमत में 1 से 1.5 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी हुई थी.
भारत हर साल लगभग 2.5 लाख टन स्पेशलिटी फर्टिलाइजर चीन से आयात करता है, जिनमें से 60–65 प्रतिशत हिस्सा रबी सीजन में आता है. हालांकि भारतीय व्यापारी पहले से कुछ स्टॉक सुरक्षित कर चुके हैं, जिससे अभी तत्काल कोई कमी नहीं होगी.