बाढ़ के प्रकोप से सर्वाधिक नुकसान गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, फजिल्का, फिरोजपुर समेत कुल 14 जिलों में हुआ है. यहां के 1300 से ज्यादा गांवों में पानी भरा हुआ है और यहां जाने वाली सड़कें, पुलिया और रास्ते बह गए हैं.
बारिश के दिनों में गाय-भैंसों को कई तरह की जानलेवा बीमारियों का खतरा रहता है. लेकिन, एक वायरस की वजह से पशु की जान आफत में पड़ सकती है और दूध के साथ पशुपालक का पैसा भी बर्बाद हो सकता है. इसलिए इस वायरस और बीमारी के बारे में और टीकाकरण जानना पशुपालक के लिए बेहद जरूरी है.