राइस ट्रांसप्लांटर से धान की खेती में नई क्रांति आई है. क्योंकि इसकी मदद से किसानों का खर्च और समय बचने में मदद मिल रही है. इस मशीन की मदद से बेहतर फसल अंकुरण का दावा भी किसान करते हैं.
बरसात में हरा चारा तुरंत खिलाना पशुओं के लिए खतरनाक हो सकता है. इससे पेट में कीड़े, दस्त और पाचन की समस्याएं हो सकती हैं. सही तरीके से चारा दें और समय पर कीड़ों की दवा जरूर दें.