भेड़ पालन आज किसानों के लिए कम लागत में कमाई का मजबूत विकल्प बनता जा रहा है. सही नस्ल, थोड़ी देखभाल और नियमित रख-रखाव से यह काम लगातार आय देता है. ऊन, दूध और खाद से अतिरिक्त फायदा होता है. खेती के साथ भेड़ पालन किसान की आमदनी को स्थिर और सुरक्षित बना सकता है.
गेहूं की खेती में पहली सिंचाई सबसे अहम मानी जाती है. इसी समय पानी और खाद का सही तालमेल फसल की नींव मजबूत करता है. थोड़ी सी लापरवाही नुकसान पहुंचा सकती है, जबकि सही देखभाल पैदावार बढ़ाने का रास्ता खोल देती है. अनुभवी किसान इसी चरण को सबसे निर्णायक मानते हैं.