बाजार में एक ऐसी आधुनिक मशीन है जो आलू बुवाई का कई घंटों का काम मिनटों में कर किसान के समय और लागत दोनों को बचाती है. पारंपरिक तरह से खेतों में मजदूर लगाकर आलू की बुवाई करने वाले किसानों के लिए यह मशीन एक अच्छा विकल्प बन रही है.
Goat Business: जमुनापारी बकरी पालन एक लाभदायक व्यवसाय बनता जा रहा है. इसकी ऊंची मांग, दूध उत्पादन और वजन के कारण किसान इसकी ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं. सही देखभाल से कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.
सरसों की खेती करना चाहते हैं, लेकिन उलझन में हैं कि किस किस्म का चुनाव करें, तो अब आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. सरसों की एक बेहतरीन किस्म है जो आपको अच्छा मुनाफा कमा के दे सकती है. खास बात ये है कि ये किस्म कम पानी में भी अच्छी पैदावार दे सकती है.