सर्दी के मौसम में ज्यादा ठंड फूलों की खेती पर असर डालती है. खासकर गेंदे के पौधों को ठंड, कोहरा और पाला इन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में पालक-सरसों की खाद और नीम तेल स्प्रे से पौधों को सुरक्षित रखा जा सकता है.
देशी और विदेशी नस्ल के सूअर से विकसित की गई मिक्स ब्रीड नस्ल के सूअर पशुपालकों की खूब कमाई करा रहे हैं. कम लागत और कम समय में इनके बड़े होने से किसानों को बिक्री आसान हो रही है, जिससे तेजी से किसान इसे सूअर पालन को बिजनेस के रूप में अपना रहे हैं.
कुफरी चिप्सोना वैरायटी चिप्स की क्वालिटी के लिए बेहतरीन मानी जाती है. इसमें शुगर लेवल बहुत कम होता है, इसलिए स्टोरेज के दौरान मिठास नहीं आती और इसे लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है. यानी इसे लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है.