राज्य सरकार ने मार्केटिंग निदेशक के अंतर्गत एक नया “कैडर” भी मंजूर किया है, जिसमें मार्केटिंग कमेटी सचिवों की एक स्थायी टीम बनाई जाएगी जो मंडियों में कामकाज की निगरानी करेगी.
अब किसान मौसम, मिट्टी और फसल से जुड़ी वैज्ञानिक सलाह सीधे अपने मोबाइल पर पा सकेंगे. इसके लिए एक AI आधारित व्हाट्सऐप बॉट तैयार किया गया है, जो iSAT सिस्टम से जुड़ा होगा. इस बॉट के जरिए किसानों को उनकी भाषा में, उनकी जरूरत के मुताबिक सलाह भेजी जाएगी.