India-US trade deal: कृषि तकनीकी क्षेत्र के विशेषज्ञ और एग्रीटेक कंपनी सलाम किसान के सीईओ अक्षय खोब्रागड़े ने ‘किसान इंडिया’ को बताया कि अमेरिकी टैरिफ से कृषि कारोबार की चुनौतियां बढ़ेंगी. हालांकि उन्होंने अन्य बाजारों के रूप में नए दरवाजे खुलने की संभावना भी जताई.
इस परियोजना के तहत तकनीक के माध्यम से तैयार किए गए सीडलिंग को किसानों में वितरित कर उन्हें आधुनिक खेती के लिए प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। बिना मौसम की सब्जियों का उत्पादन केंद्र में बिन मौसम सब्जियों जैसे शिमला मिर्च, टमाटर, खीरा, ककड़ी, तरबूज आदि का उत्पादन किया जा रहा है।