धान की किस्म स्वर्णा सब-1 अन्य किस्मों के मुकाबले पानी में ज्यादा देर टिके रहने वाली किस्म है. ये किस्म लगभग 14 से 17 दिन तक पानी में रहने की क्षमता रखती है. अगर किसान डीएसआर (DSR) विधि से इस किस्म की बुवाई करते हैं तो करीब 140 दिनों में फसल पककर तैयार हो जाती है.