प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राकेश उपाध्याय ने कहा कि वैज्ञानिकों ने मेंथा उत्पादन के लिए खरीफ मिंट तकनीक विकसित कर बड़ी सफलता हासिल की है. इस तकनीक से असिंचित क्षेत्रों में खेती को बढ़ावा मिलेगा. जबकि, किसानों की सिंचाई खपत कम होगी और सालभर में वे तीन फसलें ले सकेंगे.
मध्यप्रदेश में 2 अक्टूबर से दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान शुरू होगा. इसका उद्देश्य पशुपालकों को दूध उत्पादन बढ़ाने, पशु पोषण, नस्ल सुधार और स्वास्थ्य की जानकारी देना है. यह अभियान तीन चरणों में चलाकर गांव-गांव संपर्क करेगा और पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने में मदद करेगा.