ICRISAT ने जलवायु-रिसिलिएंट खेती के लिए AI और ML आधारित एग्रोमेट सलाह प्रणाली शुरू की है, जो सीमांत किसानों को रियल-टाइम, स्थान-विशेष मौसम और खेती से जुड़ी सलाह देगी. महाराष्ट्र में इसकी शुरुआत की गई है, जिससे किसानों को बुवाई, सिंचाई और कीट नियंत्रण में मदद मिलेगी.
महाराष्ट्र सरकार ने पशुपालन को कृषि का दर्जा देकर किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. पात्र इकाइयों को अब बिजली, टैक्स, सोलर सब्सिडी और लोन में रियायतें मिलेंगी. यह नीति बदलाव आर्थिक सलाहकार परिषद की सिफारिशों पर आधारित है.