खीरा: पानी और विटामिन K से भरपूर खीरा शरीर को हाइड्रेट रखता है और गर्मी से राहत दिलाता है.

PC: Canva

तोरई: यह फाइबर युक्त सब्जी पाचन को बेहतर बनाती है और शरीर को अंदर से ठंडक देती है.

लौकी: 92% पानी से भरपूर लौकी गर्मियों में बॉडी को ठंडा और एनर्जेटिक बनाए रखने में मदद करती है.

पालक: इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर को ठंडक देते हैं और थकावट दूर करने में मदद करते हैं.

टमाटर: लाइकोपीन और विटामिन C से युक्त टमाटर शरीर को डिटॉक्स करता है और सन डैमेज से बचाता है.

पुदीना (मिंट): इसकी ठंडी तासीर गर्मी में शरीर को राहत देती है और ड्रिंक्स में इसका इस्तेमाल फायदेमंद होता है.

भिंडी: इसमें मौजूद फाइबर और पानी शरीर का तापमान नियंत्रित करने में सहायक होते हैं.

इन सब्जियों को डाइट में शामिल कर गर्मी से बचाव करें और खुद को रखें कूल व फ्रेश.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: स्वाद ही नहीं, सेहत का भी राजा है कच्चा आम! जानें फायदे