भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों और बिहार के कुछ भागों से लौट चुका है. अगले 3-4 दिनों में झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा और तेलंगाना से भी मॉनसून की वापसी पूरी हो जाएगी.