बहुत से किसान यह मानकर चलते हैं कि जब तक ट्रैक्टर सही चल रहा है, तब तक उसकी सर्विस की जरूरत नहीं. लेकिन यह सोच ट्रैक्टर को धीमे-धीमे अंदर से खोखला कर देती है. हर 250 से 300 घंटे के उपयोग के बाद सर्विसिंग करवाना जरूरी होता है.
बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) के वैज्ञानिकों ने एक बायोएक्टिव गोंद तैयार किया है, जो बिना सर्जरी के टूटी हुई हड्डियों को जोड़ सकता है. यह तकनीक इलाज को सस्ता, आसान और कम दर्दनाक बना सकती है.