GST रिफॉर्म से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. कृषि, डेयरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पादन लागत घटेगी और लाभ बढ़ेगा. यह ऐतिहासिक बदलाव किसानों, पशुपालकों और आदिवासी समुदाय की आय और आजीविका को मजबूत करेगा.
मध्यप्रदेश सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना शुरू की है. योजना में किसानों को 25 दुधारू पशु इकाई दी जाएगी. अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग को विशेष अनुदान मिलेगा. इससे ग्रामीण क्षेत्र में खुशहाली और आय बढ़ेगी.