ट्रैक्टर बिक्री में आई यह बढ़ोतरी बताती है कि ग्रामीण इलाकों में आय और भरोसा दोनों बढ़ रहे हैं. अच्छी बारिश से खरीफ फसलों की पैदावार अच्छी रहने की उम्मीद है, जिससे किसानों के पास नई मशीनों में निवेश करने की क्षमता बढ़ी है.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ का दूसरा चरण शुरू होगा. रबी फसल के लिए 3 से 18 अक्टूबर तक अभियान चलेगा. इससे पहले 15-16 सितंबर को रबी सम्मेलन आयोजित होगा.