ट्रैक्टर बिक्री में आई यह बढ़ोतरी बताती है कि ग्रामीण इलाकों में आय और भरोसा दोनों बढ़ रहे हैं. अच्छी बारिश से खरीफ फसलों की पैदावार अच्छी रहने की उम्मीद है, जिससे किसानों के पास नई मशीनों में निवेश करने की क्षमता बढ़ी है.
बिहार में सीमा से सटे जिलों में खाद की तस्करी रोकने के लिए विशेष छापामारी अभियान तेज कर दिया गया है. इस अभियान के तहत सशस्त्र सीमा बल और कृषि विभाग मिलकर काम कर रहे हैं. ताकि किसानों को सही समय पर उनकी जरूरत के अनुसार खाद उपलब्ध कराई जा सके.