करनाल स्थित एनडीआरआई में आयोजित राष्ट्रीय सैमीनार में भारतीय दुग्ध उद्योग को वैश्विक बाजारों से जोड़ने की रणनीति पर चर्चा होगी. देशभर से विशेषज्ञ, शोधकर्ता, नीति-निर्माता और छात्र इसमें भाग लेंगे. नवाचार, निर्यात और गुणवत्ता जैसे मुद्दों पर विचार किया जाएगा.
ओडिशा के गंजाम और गजपति जिलों में यूरिया की भारी कमी से किसानों को लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है. खाद की ब्लैक मार्केटिंग के आरोपों के बीच किसानों ने विरोध प्रदर्शन किए. प्रशासन ने निगरानी बढ़ाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.