भारत की पोल्ट्री इंडस्ट्री तेजी से बदल रही है और अब दुनिया में नई पहचान बनाने को तैयार है. हैदराबाद में होने वाला 17वां Poultry India Expo 2025 किसानों, कारोबारियों और टेक्नोलॉजी कंपनियों को एक ही मंच पर जोड़ेगा.
कृषि एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आपने पिछले तीन सालों से खेत में जिंक सल्फेट नहीं डाला है, तो इस सीजन में जरूर डालें. जिंक की कमी से न सिर्फ पैदावार घटती है, बल्कि गेहूं की गुणवत्ता भी कमजोर हो जाती है. लेकिन किस तरह और किस मात्रा में जिंक सल्फेट डालें ये जानना जरूरी है.