शिवराज सिंह ने चिंता भरे स्वर में कहा कि केमिकल फर्टिलाइजर का ऐसा ही प्रयोग होता रहा तो आने वाली पीढ़ियों का क्या होगा. भविष्य की पीढ़ियों के लिए पर्यावरण संरक्षण और धरती को सुरक्षित रखने की तरफ ध्यान देना होगा. उन्होंने स्वागत सत्कार में किए जा रहे विभागीय खर्चे पर चिंता जताई और शाल, श्रीफल, गुलदस्ता या उपहार पर खर्च कम करने के निर्देश दिए.
सर्दी बढ़ते ही बकरियों की सेहत पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है. ठंड में उनका दूध कम होता है और बीमारियां तेजी से पकड़ लेती हैं. लेकिन एक खास मीठी पत्ती बकरियों को गर्माहट, ताकत और बेहतर इम्यूनिटी देती है. यही वजह है कि किसान सर्दियों में इसे जरूर खिलाते हैं.