26 जून को सीहोर जिला स्थित आष्टा मंडी में Non-FAQ ग्रेट के प्याज का मैक्सिमम रेट 1200 रुपये क्विंटल था, अगले दिन घटकर 670 रुपये क्विंटल हो गया. यानी 24 घंटे के अंदर ही कीमत में 44.17 फीसदी की गिरावट आई.
मध्य प्रदेश के सतना जिले के पद्मश्री सम्मानित किसान बाबूलाल दहिया ने अपने घर को कृषि विरासत का संग्रहालय बना दिया है. यह म्यूजियम खेती-किसानी की इतिहास को जीवित रखने का प्रयास है.