युवा किसान नवदीप गुलेच्छा ने बताया कि अर्थशास्त्र में परास्नातक करने बाद वो नौकरी के लिये इग्लैंड चले गये थे. लेकिन स्वदेश प्रेम के आगे वो वहाँ टिक नही पाये और बैंक की नौकरी छोड़ कर साल 2013 में भारत वापस आ गए.
मध्य प्रदेश के सतना जिले के पद्मश्री सम्मानित किसान बाबूलाल दहिया ने अपने घर को कृषि विरासत का संग्रहालय बना दिया है. यह म्यूजियम खेती-किसानी की इतिहास को जीवित रखने का प्रयास है.