परंपरागत लाइट ट्रैप आमतौर पर पूरे रात या कुछ घंटों तक चलते हैं और सभी प्रकार के कीटों को आकर्षित कर लेते हैं. इससे फसलों के लिए जरूरी अच्छे कीट भी मर जाते हैं और जैव विविधता को नुकसान पहुंचता है. लेकिन iTrapper पूरी तरह से फसल-विशेष और कीट-विशेष की में फर्क कर पाता है.