प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए चतुर्थ कृषि रोड मैप के अंतर्गत ‘बिहार कृषि मोबाइल एप’ को विकसित किया गया है. बिहार कृषि मोबाइल ऐप किसानों के लिए सिर्फ एक ऐप नहीं, बल्कि डिजिटल युग में उनका मजबूत साथी है.
कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में कटाई के समय हुई बारिश ने उड़द और मूंग की फसल को 30–50 फीसदी तक नुकसान पहुंचाया है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि मूंग की पैदावार 10–20 फीसदी तक घट सकती है, जबकि गुणवत्ता में 30–40 फीसदी गिरावट आएगी.