Tractors Sales 2025: अक्टूबर 2025 में किसानों ने महिंद्रा के 72 हजार से अधिक ट्रैक्टर खरीद डाले हैं. कंपनी ने कहा है कि अच्छे मॉनसून और सितंबर में घोषित GST रेट में कटौती के फायदे ने सितंबर और अक्टूबर 2025 में मजबूत बिक्री कराई है.
बेमौसम बारिश ने केला किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है, क्योंकि जलभराव की स्थिति में पौधों में सड़न रोग का खतरा बढ़ गया है. इसके अलावा फसल में कीटों और बीमारियों का प्रकोप भी तेज हो रहा है. ऐसे में किसानों को फसल की देखभाल के लिए यहां कुछ टिप्स बताए जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर नुकसान से बचा जा सकता है.