हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले किसान विपिन माथुर ने पीएम मोदी द्वार चलाई गई e-NAM पंजीकरण योजना की सराहना करते हुए पीएम का आभार जताया. उन्होंने बताया कि e-NAM पंजीकरण योजना की शुरुआत के बाद से उन्हें अपनी फसलों की बिक्री के लिए चिंता नहीं करनी पड़ती है.