Pashu Palan Ke Tips: बरसाती मौसम किसानों के लिए खेती में सौगात लेकर आता है, लेकिन वहीं उनके पालतू पशुओं के लिए कई जोखिम भी छिपा होता है. भारी बारिश, बढ़ते जलाशय और नमी की वजह से पशुओं में पेट संबंधी कीड़े और परजीवी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है. गाय, भैंस, बकरी, भेड़ और सूअर जैसे पालतू जानवर बरसात में आसानी से बीमार पड़ सकते हैं. अगर समय रहते सावधानी और उचित इलाज न किया जाए, तो संक्रमण गंभीर रूप ले सकता है, जिससे पशुओं की सेहत पर असर पड़ता है.